नई दिल्ली: देश में लगातार पॉलिटिक्स से क्राइम को समाप्त करने की बातें हो रही हैं। इसके लिए चुनाव आयोग भी तरह-तरह के कदम उठा रही है। खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में सत्ता संभालने के बाद बोला था कि वे पॉलिटिक्स से क्राइम व अपराधियों के खात्मे के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। राजनीतिक दलों पर निगाह रखने वाले संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ताजा रिपोर्ट डराने वाली हैं। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार 31 मुख्यमंत्रियों में से 11 ने स्वयं के विरूद्ध आपराधिक मामले दायर होने की घोषणा की है, यह कुल संख्या का 35% है। आइए जानें किस CM के विरूद्ध कितने मुकदमे दर्ज हैं।
देवेंद्र फडणवीस, भाजपा : महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस के विरूद्ध सबसे ज्यादा 11 अपराधी केस दर्ज हैं। फडणवीस पर धोखाधड़ी व बेईमानी व जोर जबरदस्ती से जमीन कब्जाने, दंगा फैलाने की साजिश रचने जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं।
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के विरूद्ध 10 अपराधी मुकदमें दर्ज हैं। इनके विरूद्ध ज्यादातर मुकदमे कानून तोड़ने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व मानहानि के हैं।
रघुवर दास, बीजेपी: झारखंड के CM रघुवर दास के विरूद्ध 8 अपराधी केस दर्ज हैं। रघुवर दास पर सरकारी कामों में बाधा पहुंचाने, सरकारी कर्मचारियों का दुरुपयोग, अपराध, मारपीट, अपने पद का गलत प्रयोगकरने जैसे गंभीर मामलों में मुकदमा दर्ज है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह, कांग्रेस: पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह के विरूद्ध 4 अपराधी केस दर्ज हैं, जिसमें धोखाधड़ी से जमीन कब्जाने, सबूत मिटाने के केस शामिल हैं।
योगी आदित्यनाथ, बीजेपी: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ के विरूद्ध भी 4 अपराधी केस दर्ज हैं।योगी पर दंगा फैलाने, आगजनी करने, धमकी देने, धार्मिक आधार पर हिंसा फैलाने जैसे गंभीर आरेाप हैं।
एन चंद्रबाबू नायडू, टीडीपी: आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू के विरूद्ध 3 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। 177 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक चंद्रबाबू नायडू के विरूद्ध कई गंभीर मामले दर्ज है।
के चंद्रशेखर राव, टीआरएस: तेलंगाना के CM के चंद्रशेखर राव के विरूद्ध 2 अपराधी केस दर्ज हैं। इनपर आपराधिक धमकी व अवैध कार्य करने के मुकदमे दर्ज हैं।
एन नारायणसामी, कांग्रेस: पुडुचेरी के CM एन नारायणसामी के विरूद्ध 2 अपराधी केस दर्ज हैं। नाराणसामी के विरूद्ध आईपीसी सेक्शन 188 व आईपीसी सेक्शन 34 के तहत मुकदमा दर्ज है। यानी इनपर आरोप है कि पब्लिक सर्वेंट रहते हुए इन्होंने अपने पद का प्रयोग अच्छा से नहीं किया।
महबूबा मुफ्ती, पीडीपी: जम्मू कश्मीर की CM महबूबा मुफ्ती राष्ट्र की एकमात्र महिला CM हैं, जिनके विरूद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज हैं। महबूबा के विरूद्ध मानहानि का मुकदमा दर्ज है।
नीतीश कुमार, जदयू: बिहार के CM नीतीश कुमार के विरूद्ध मर्डर का मुकदमा दर्ज है। यह मुकदमा पटना जिले के पंडाकर ब्लॉक भीतर दफा 302 के तहत दर्ज है।